Umesh Yadav will return to action after a layoff because of an injury he suffered during the Border-Gavaskar Trophy. Umesh Yadav suffered a calf injury on Day 3 of the Boxing Day Test in Melbourne after bowling only 3.3 overs and had to return home. Now, Umesh Yadav is included on England Tour. Umesh Yadav unlikely to get any match against England as his performance in overseas condition has been pathetic.
लग तो रहा है कि Umesh Yadav का करियर बचेगा नहीं? आप ही बताइए कि Umesh Yadav को किसी भी दौरे पर लिया क्यों जाता है? किस वजह से उन्हें शामिल किया जाता है. क्या उन्हें दौरे पर घुमाने के लिए BCCI लेकर जाता है. या फिर कोई वजह है कि Umesh Yadav को टीम में लेना सही रहता है. जबकि उनसे आप न मैच में गेंदबाजी कराते हैं. Umesh Yadavअनुभवी गेंदबाज हैं. काफी समय से Team India के लिए खेल रहे हैं. प्रदर्शन भी घर में बढ़िया रहा है. पर बीसीसीआई और कप्तान उनसे चाहते क्या हैं? ये किसी को समझ नहीं आता. Umesh Yadav खुद भी इस बात को उठा रहे हैं.
#UmeshYadav #TeamIndia #Virat Kohli